मंडी के चौंतड़ा में डाक्टरों की तैनाती व अन्य सुविधाओं को लेकर धरना- प्रदर्शन
चौंतड़ा में धरना प्रदर्शन करते हुए किसान सभा के कार्यकर्ता।


मंडी, 31 जुलाई (हि.स.)। मंडी जिला के चौंतड़ा सीएचसी में गायनी डॉक्टर सहित तीन चिकित्सकों की तैनाती करने, एंबुलेंस सुविधा प्रदान करने, सीएचसी में सभी प्रकार के टेस्ट करवाने की सुविधा मुहैया करवाने को लेकर प्रदर्शन किया। इसके अलावा सिविल अस्पताल जोगिंदर नगर में डॉक्टरों के 19 में से खाली पड़े 15 पदों को शीघ्र भरने की मांग भी उठाई गई।

इस मौके पर हिमाचल किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में कई पंचायतों के किसानों ने चौंतड़ा सीएचसी के प्रांगण में जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद खंड विकास अधिकारी के कार्यालय तक जलूस निकाला तथा उनके माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। इस मौके पर कुशाल भारद्वाज ने कहा कि चौंतड़ा सहित पूरे जोगिंदर नगर की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि चौंतड़ा क्षेत्र की 14 पंचायतों की 50000 से ज्यादा आबादी इस सीएचसी में है और मात्र एक डॉक्टर के सहारे सीएचसी चल रही है।

उन्होंने मांग की कि गायनी डॉक्टर सहित 3 नए डॉक्टर यहां नियुक्त किए जाएं। उन्होंने सभी प्रकार के टेस्ट सीएचसी के अंदर करवाने तथा एम्बुलेंस सुविधा देने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि जोगिंदर नगर व लडभड़ोल के सिविल अस्पतालों में तो हालत और भी खराब है। सभी जगह रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए। किसान सभा ने सरकार को 2 सप्ताह का समय दिया तथा चेतावनी दी कि इन म मांगों पर अमल नहीं हुआ तो वे समस्त जनता को लामबंद कर बड़ा उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा