विधायक ने आवास संख्‍या 51 में किया गृह प्रवेश
अनुष्ठान में शामिल विधायक सुरेश बैठा समेत अन्य


रांची, 31 जुलाई (हि.स.)। कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश बैठा ने विधानसभा परिसर में आवंटित आवास संख्या 51 में गुरुवार को विधिवत पूजा-पाठ के साथ गृह प्रवेश किया। इस अवसर पर ढोल-नगाड़ों की गूंज और पारंपरिक रीति-रिवाजों के बीच गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न हुआ।

गृह प्रवेश के दौरान विधायक ने भगवान से क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। समारोह के बाद सभी आगंतुकों के लिए सादगीपूर्ण स्वागत और प्रसाद की व्यवस्था भी की गई थी।

इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित आम नागरिकों ने विधायक को गृह प्रवेश की बधाई दी।

गृह प्रवेश कार्यक्रम में विधायक सुरेश बैठा के परिवार के सदस्य, करीबी सहयोगी के अलावे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक प्रदीप यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन, मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष कुमार राजा, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अश्वनी सहाय, कांके प्रमुख सोमनाथ मुंडा सहित अन्‍य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar