आसमानी बिजली गिरने से भेड़पालक की दुखद मौत, 124 भेड़ बकरियों की भी मौत
आसमानी बिजली गिरने से भेड़पालक की दुखद मौत, 124 भेड़ बकरियों की भी मौत


धर्मशाला, 31 जुलाई (हि.स.)। कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की बोह घाटी की ऊपरी पहाड़ियों में रूलेहड़ गांव निवासी एक भेड़पालक की दुखद मृत्यु हो गई। मृतक बीते दिनों आकाशीय बिजली गिरने से मरी 124 भेड़-बकरियों के समीपवर्ती क्षेत्र में मौजूद था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उनकी मृत्यु का कारण आकाशीय बिजली गिरना या चट्टान गिरने की घटना हो सकती है।

मृतक की पहचान पंचायत रूलेहड़ के उपप्रधान ओम चंद के भाई के रूप में हुई है। शव को लाने के लिए प्रशासनिक टीमें रवाना कर दी गई हैं और संभावना है कि शव आज देर शाम तक बोह गांव पहुंच जाएगा।

उधर घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए स्थानीय विधायक एवं उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन को मृतक के परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शव का पोस्टमार्टम बोह गांव में ही किया जाए ताकि परिवार को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

पठानिया ने बताया कि भारी वर्षा के चलते शाहपुर क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। बोह की ऊपरी पहाड़ियों में आकाशीय बिजली गिरने से 124 भेड़-बकरियों की मृत्यु हुई है। इस घटना की जानकारी उन्होंने तत्क्षण मुख्यमंत्री, कृषि एवं पशुपालन मंत्री और जिला प्रशासन को देकर आवश्यक कदम उठवाए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया