Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 31 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम धर्मशाला कार्यालय में वीरवार को महापौर नीनू शर्मा, निगम आयुक्त जफर इकबाल व जन चेतना के अध्यक्ष आरसी कटोच सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जन चेतना संस्था की ओर से नगर निगम धर्मशाला के क्षेत्र में एमसी व स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की ओर से किए जा रहे कार्यों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में मुद्दा उठाया गया कि धर्मशाला के मुख्य स्थलों में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण को लेकर एमसी व स्मार्ट सिटी की ओर से क्या कदम उठाए जा रहे हैं। जिसमें आयुक्त की ओर से बताया कि कुछेक शौचालय बन गए हैं, जबकि अन्य की विभागीय अनुमति लेने की प्रक्रिया चल रही है।
जन चेतना के पदाधिकारियों ने शहर में कूड़े-कचरे को लेकर भी बात रखी। जिसमें एमसी की ओर स्पष्ट किया गया कि अब डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित किया जा रहा है। ऐसे में अब हर घर व संस्थान को गीला व सूखा कचरा अलग-अलग प्रदान करना होगा, जिसके तहत ही प्रबंधन करने के लिए उचित कार्य किया जा सकेगा।
एमसी आयुक्त जफर इकबाल ने बताया कि नियमों के तहत कूड़ा-कचरा न देने पर अब जुर्माना किया जाएगा। इस दौरान शहर में बेसहारा पशुओं को उचित शेल्टर उपलब्ध करवाने पर भी चर्चा हुई। इसमें हाई कोर्ट की ओर से भी एमसी को फटकार लगाई गई है। इसमें एमसी की ओर से बेसहारा पशुओं को गौ-सदन में भेजे जाने की बात कही गई। साथ ही बताया गया कि गौ-सदन में पशुओं को भेजने के बावजूद कई स्थानों पर पशुओं को फिर से छोड़ा जा रहा है, जिससे मुश्किल हो रही है। एमसी की ओर से बेसहारा कुत्तों का एबीसी टीकाकरण किया जा रहा है, जबकि पालतू कुत्तों की भी रजिस्ट्रेशन की जा रही है। उ
धर, एमसी धर्मशाला की महापौर नीनू शर्मा ने बताया कि जन चेतना संस्था की ओर से शहर में विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई है, उनके बताए गए सुझावों पर जल्द ही कार्य किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया