Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलवल, 31 जुलाई (हि.स.)। पलवल के चांदहट थाना क्षेत्र में गुरुवार काे 25 वर्षीय महिला अपने चार वर्षीय बेटे के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। युवती अपने पिता से 100 रुपये लेकर गांव की एक दुकान पर सामान लेने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों की शिकायत पर चांदहट थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और महिला व बच्चे की तलाश जारी है।
थाना प्रभारी सुंदरपाल ने बताया कि युवती के पिता ने लिखित शिकायत दी है, जिसमें बताया गया कि उसकी बेटी की शादी वर्ष 2020 में बहीन थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा बेटी के साथ मारपीट की जाती थी। एक वर्ष बाद उसने बेटे को जन्म दिया। इसके बाद ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया, तब से वह अपने मायके में रह रही थी। दहेज उत्पीड़न व घरेलू हिंसा का मामला भी युवती द्वारा ससुराल पक्ष के खिलाफ दर्ज कराया गया है।
बुधवार की शाम लगभग चार बजे वह अपने बेटे को सामान दिलाने के लिए दुकान पर गई थी, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने रिश्तेदारों में पूछताछ की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। परिवार की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। युवती की लंबाई लगभग 5 फुट 6 इंच बताई जा रही है और उसका बेटा करीब 4 वर्ष का है। चांदहट थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है और महिला व उसके बेटे की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार, पुलिस की टीम सक्रियता से खोजबीन कर रही है और जल्द ही महिला और बच्चे को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया
जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग