अगस्त-सितंबर में सामान्य से ज्यादा बारिश के आसार
मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्यंजय महापात्रा


नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को कहा कि इस साल मानसून के दूसरे हिस्से यानी अगस्त और सितंबर में देश में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है।

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अगस्त में देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य बारिश होने की उम्मीद है, लेकिन पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्वी भारत के कुछ इलाकों में कम बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा, ''सितंबर महीने में बारिश सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है। कुल मिलाकर जून-सितंबर की मानसून अवधि के दूसरे हिस्से में देशभर में औसत से ज्यादा यानी 106 प्रतिशत बारिश होने के आसार हैं। यह अनुमान 422.8 मिमी दीर्घकालीन औसत (एलपीए) के आधार पर है।''

महापात्रा ने बताया कि जून से जुलाई में छह फीसदी अधिक बारिश

हुई है। देश में 01 जून से 31 जुलाई तक सामान्य 445.8 मिमी बारिश के मुकाबले 474.3 मिमी बारिश हुई, जो छह प्रतिशत अधिक है। देश में 624 अति भारी बारिश और 76 अत्यंत भारी वर्षा की घटनाएं दर्ज की गईं, जो पिछले पांच वर्षों में सबसे कम आंकड़े हैं। पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम बारिश हुई है। यह लगातार पांचवां वर्ष है। पिछले 30 वर्षों में पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की गतिविधि में गिरावट का रुझान देखा गया है। सितंबर महीने में भी सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी