Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 31 जुलाई (हि.स.)। जेल में बंद पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की पत्नी हीरा देवी की जमानत याचिका पर गुरुवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान अदालत ने इस मामले से जुड़े सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब कोर्ट हीरा देवी की याचिका पर क्या फैसला करेगा, यह देखना दिलचस्प होगा।
जनवरी 2020 से जेल में है हीरा देवी
उल्लेखनीय है कि दिनेश गोप की पत्नी हीरा देवी 30 जनवरी 2020 से जेल में बंद है। उस पर दिनेश गोप के साथ मिलकर टेरर फंडिंग करने का आरोप है। इस मामले में एनआईए कोर्ट में ट्रायल चल रहा है। अब तक की सुनवाई के दौरान 120 गवाहों को प्रस्तुत किया जा चुका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak