Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 31 जुलाई (हि.स.)। हाटी विकास मंच के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरूवार को शिमला में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मुलाकात की। इस दौरान सोलन-मीनस राजगढ़ नौहराधार हरिपुरधार रोनहाट सड़क परियोजना को ‘प्रधानमंत्री गति शक्ति – राष्ट्रीय मास्टर प्लान’ में शामिल करने की मांग की गई।
हाटी विकास मंच ने बताया कि यह सड़क हाटी समुदाय सहित क्षेत्र के हजारों लोगों की जीवन रेखा है, लेकिन लंबे समय से उपेक्षा का शिकार रही है। मंच ने इसे लेकर लगातार संघर्ष किया, जन जागरण अभियान चलाए और ज्ञापन भी सौंपे।
मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा ने कहा कि यह सड़क हमारे वर्षों के संघर्ष और उम्मीदों का प्रतीक है। अब इसे गति शक्ति योजना में शामिल करने का आश्वासन मिला है, जो हमारे लिए बड़ा बदलाव साबित होगा।
एडवोकेट वी. एन. भारद्वाज ने कहा कि इस सड़क के बनने से सुरक्षा, व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच में सुधार होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि निर्माण कार्य जल्द और पारदर्शी तरीके से शुरू होगा।
वहीं, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि इस सड़क परियोजना को प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना में प्राथमिकता के आधार पर शामिल कराने की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से परियोजना को उच्च गुणवत्ता और आधुनिक तकनीकों से समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा सकेगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना केंद्र सरकार की एक प्रमुख पहल है। इसके तहत सड़क, रेल, जल, वायु और डिजिटल कनेक्टिविटी को एक साझा मास्टर प्लान में जोड़ा जाता है, जिससे विकास कार्यों को तेज़ और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जा सके।
इस मौके पर मंच के महासचिव डॉ. अनिल भारद्वाज, प्रांत कोषाध्यक्ष एडवोकेट वी. एन. भारद्वाज, सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र चौहान, विक्रम नेगी, सह प्रवक्ता बलदेव समयाल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा