Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 31 जुलाई (हि.स.)। जिला में आयोजित हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की परीक्षा गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिला प्रशासन ने परीक्षा को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हुए थे और परीक्षा केंद्रों के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
गुरुवार को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा सुबह व शाम के सत्र में आयोजित हुई। सुबह के सत्र में 11703 परीक्षार्थियों में से 10254 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे तथा 1449 गैरहाजिर रहे। इसी प्रकार शाम के सत्र में 4505 परीक्षार्थियों में से 3760 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 745 गैर हाजिर रहे। बता दें कि वीरवार को लेवल-दो की परीक्षा 40 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 से साढे बारह बजे तक आयोजित की गई तथा सांयकाल सत्र में लेवल-एक की परीक्षा 15 परीक्षा केंद्रों पर तीन से साढ़े पांच बजे तक आयोजित की गई।
एचटेट में शामिल होने 14 हजार से अधिक परीक्षार्थी सिरसा पहुंचे और दिनभर रुक-रुक कर हुई बारिश के चलते शहर की सडक़ों पर जाम की स्थिति बनी रही। हिसार रोड, डबवाली रोड, रानियां रोड, ओवरब्रिज और शाह सतनाम जी मार्ग सहित कई स्थानों पर वाहन रेंगते नजर आए। ट्रैफिक पुलिस के जवान बारिश में भी व्यवस्था संभालने में जुटे रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma