हिमाचल विश्वविद्यालय समुदाय ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 47 लाख रुपये का योगदान
हिमाचल विश्वविद्यालय समुदाय ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 47 लाख रुपये का योगदान


शिमला, 31 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य महावीर सिंह की अध्यक्षता में वीरवार को विश्वविद्यालय समुदाय ने प्रदेश में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं के पीड़ितों की सहायता हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹47,05,683 का अंशदान किया है। यह धनराशि विश्वविद्यालय के शिक्षकों, गैर-शिक्षक कर्मचारियों तथा सेवानिवृत्त स्टाफ द्वारा दो दिन का स्वैच्छिक वेतन देकर एकत्र की गई है।

मुख्यमंत्री आवास में कुलपति ने यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष को औपचारिक रूप से प्रदान की। उन्होंने कहा कि हिमाचल में आई आपदाओं में जान-माल की भारी क्षति हुई है और यह योगदान आपदा प्रभावितों के प्रति विश्वविद्यालय समुदाय की सहानुभूति और एकजुटता का प्रतीक है।

कुलपति आचार्य महावीर सिंह ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में विश्वविद्यालय का प्रत्येक सदस्य प्रभावित परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। यह योगदान हमारी सामाजिक जिम्मेदारी और संवेदनशीलता को दर्शाता है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और संघ प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला