संत जेवियर्स स्‍कूल में मना लोयोला दिवस
लोयला दिवस सम्पन्न


पश्चिम सिंहभूम, 31 जुलाई (हि.स.)। जिले में संत जेवियर्स उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, लुपुंगुटू में लोयोला दिवस और फादर जॉन जे डेनी मेमोरियल टूर्नामेंट का समापन गुरुवार को हुआ।

समारोह के दौरान शिक्षकों ने सभी फादर का स्वागत पारंपरिक रीति से किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर किशोर लुगुन एसजे, सचिव फादर पीडी थोमस एसजे सहित अन्य वरिष्ठ फादर उपस्थित रहे।

इस अवसर पर झारखंड प्रशासनिक सेवा आयोग में चयनित पिंकी प्रियंका हेम्ब्रम और कीर्ति सिंह कुन्टिया के परिजन भी उपस्थित थे।

समारोह के दौरान विद्यालय परिवार के दो शिक्षक परिवारों को सम्मानित किया गया और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना हुई।

इनिगो निवास के ब्रदर ने संत इग्नासियुस लोयोला के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्‍तुत किया। इसके अलावा विद्यार्थियों ने नृत्य की प्रस्‍तुती दी।

इसके पूर्व टूर्नामेंट में फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन और शतरंज जैसे विविध खेलों का आयोजन हुआ। इसमें कई छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त जूनियर कमीशंड अधिकारी और वर्ष 1975 के सदस्य दुम्बी बिरूवा रहे। उन्होंने विजयी खिलाड़ियों को मेडल और पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक