गिव अप: जोधपुर में 81 हजार से अधिक लोगों ने छोड़ा योजना का लाभ
jodhpur


जोधपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। कल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए शुरू किए गए गिव अप अभियान को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस मुहिम को जोधपुर जिले में व्यापक जन सहयोग मिला है। अब तक 81 हजार 481 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से योजना का त्याग किया है, जबकि 995 अपात्र लाभार्थियों को नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें से अधिकांश ने विभाग को सहयोग देते हुए स्वयं अपना नाम योजना से हटवाया।

राजस्थान खाद्य सुरक्षा नियम, 2023 के अंतर्गत आयकरदाताओं, सरकारी अथवा अर्धसरकारी कर्मचारियों, चार पहिया वाहन मालिकों (जब तक वाहन जीविकोपार्जन हेतु प्रयुक्त न हो) और एक लाख रुपये से अधिक वार्षिक आय वालों को योजना से बाहर माना गया है। इस वर्ग को स्वयं गिव अप कर योजना से नाम हटवाने की अपील की गई है। जिला रसद अधिकारी (प्रथम) अंजुम ताहिर सम्मा ने बताया कि अपात्र लाभार्थियों के विरुद्ध जल्द ही विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जाएगा, जिसमें उचित मूल्य दुकानों पर औचक निरीक्षण, वाहन डेटा विश्लेषण और खाद्यान्न की वसूली जैसी कार्यवाहियां लागू होंगी। उन्होंने अपील की कि ऐसे परिवार जो योजना की पात्रता से बाहर आते हैं, वे 31 अगस्त से पहले स्वयं योजना का त्याग करें, अन्यथा विभागीय कार्यवाही में उत्पन्न होने वाले दंडात्मक परिणामों के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश