Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 31 जुलाई (हि.स.)। फतेहाबाद पुलिस ने एक क्रेडिट कार्ड फ्रॉड की शिकायत पर महज 10 घंटे के भीतर 46,300 की पूरी राशि पीड़ित के खाते में सफलतापूर्वक वापस करवाई है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के अबोहर का रहने वाला राजन पुत्र दर्शन लाल इन दिनों अपने साढू के पास फतेहाबाद आया हुआ था। 30 जुलाई को उसके पास एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। उस व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर क्रेडिट कार्ड से संबंधित ओटीपी प्राप्त किया और पीड़ित के खाते से 46,300 की साइबर ठगी कर ली। पीड़ित राजन ने उसी दिन शाम करीब 4 बजे ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई, जिसे तत्काल थाना शहर फतेहाबाद स्थित साइबर हेल्प डेस्क को सौंपा गया। साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी उपनिरीक्षक मुनीष ने शिकायत मिलते ही गंभीरता और तत्परता के साथ कार्रवाई शुरू की। तकनीकी संसाधनों, बैंकिंग सिस्टम और सतत निगरानी के माध्यम से महज 10 घंटे के भीतर अर्थात रात 2 बजे (31 जुलाई 2025) 46,300 की राशि पीड़ित के खाते में सुरक्षित रूप से ट्रांसफर करवा दी गई। पीड़ित राजन ने पुलिस की त्वरित कार्यवाही और सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह राशि वापस मिल पाएगी, लेकिन फतेहाबाद साइबर टीम की तत्परता ने मेरा भरोसा फिर से कायम कर दिया। वह पूरी टीम का दिल से धन्यवाद करता है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने उपनिरीक्षक मुनीष एवं उनकी टीम की सक्रियता, तकनीकी दक्षता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि फतेहाबाद पुलिस आमजन को साइबर अपराधों से बचाने और समय रहते न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे संदिग्ध कॉल, मैसेज, लिंक या ओटीपी किसी के साथ साझा न करें और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या ऑनलाइन पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा