कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान
कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान


दरंग (असम), 31 जुलाई (हि.स.)। दलगांव के मौसिता में कपड़े की दुकान में गुरुवार सुबह अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीयलोगों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक लाखाें रुपये का नुकसान हाे गया।

दरंग के दलगांव के मौसिता बाजार के मां फैशन स्टोर नामक कपड़े की दुकान में आज सुबह लगभग 5 बजे आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया गयातब तक लगभग 30 लाख रुपये की संपत्ति और नकदी जलकर राख हो गई। व्यवसायिक संस्था के स्वामित्व वाले ओमर अली ने बताया कि कपड़े की दुकान में मौजूद इनवर्टर से शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का संदेह है। उन्हाेंने आराेप लगाया कि संपर्क के बाद भी दमकल सेवा समय पर नहीं आई, लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता से आग पर काबू पाने में सफलता मिली। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर है।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय