Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 31 जुलाई (हि.स.)। मंडी जिला में हाल ही में क्षेत्र में हुई भीषण वर्षा के कारण चार मील के समीप बिंद्राबनी में स्थित नगर निगम के कूड़ा निष्पादन स्थल को जाने वाला मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस कारण बीते दो दिनों से नगर निगम मंडी द्वारा शहर से कूड़ा-कचरा नहीं उठाया जा सका है, जिससे नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर निगम मंडी के आयुक्त रोहित राठौर ने बताया कि बिंद्राबनी स्थित कूड़ा निष्पादन स्थल तक जाने वाले मार्ग की मरम्मत का कार्य एनएचएआई के सहयोग से युद्धस्तर पर किया जा रहा है ताकि मार्ग को शीघ्र दुरुस्त करके कूड़े के नियमित निस्तारण की प्रक्रिया को फिर से सुचारू किया जा सके।
आयुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस आपात स्थिति में सहयोग करें और कूड़े को अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न फैलाएं। नगर निगम जल्द ही कूड़ा संग्रहण एवं निष्पादन कार्य को पूर्ववत शुरू कर देगा। उन्होंने नागरिकों को हो रही असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निगम मंडी स्वच्छता और जन सुविधा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह एक अस्थायी समस्या है, जिसे बहुत जल्दी सुलझा लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा