अमरनाथ यात्रियों को बीच रास्ते मे छोड कर फरार होने वाला टूरिस्ट कंपनी का संचालक गिरफ्तार
अमरनाथ यात्रियों को बीच रास्ते मे छोड कर फरार होने वाला टुरिस्ट कंपनी का संचालक  गिरफ्तार


जयपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। शास्त्री नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमरनाथ यात्रियों को बीच रास्ते मे छोड कर फरार होने वाले टूरिस्ट कंपनी के संचालक संजय सिंह नरूका उर्फ लक्की को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित संजय सिंह लक्की टुर एवं ट्रेवल्स के नाम से टूरिस्ट कंपनी चलाता है। जो अमरनाथ यात्रियों का जीवन खतरे में डालकर टेंट मे छोड़कर मौके से फरार हो गया था। पीड़ित यात्रियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) करण शर्मा ने बताया कि शास्त्री नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमरनाथ यात्रियो को बीच रास्ते मे छोडकर फरार होने वाले टुरिस्ट कंपनी के संचालक संजय सिंह नरूका उर्फ लक्की(42) निवासी लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर गिरफ्तार किया गया।

गौरतलब है कि शास्त्री नगर थाने में पीडित कमल कुमावत ने मामला दर्ज करवाया था कि अमरनाथ यात्रा करने के लिए संजय सिंह नरुका से लक्की टुर एंड ट्रेवल्स सुभाष कॉलोनी शास्त्रीनगर के नाम से 14 लोगो ने प्रत्येक से 8 हजार 500 रुपये मे यात्रा करने मे तय किया था। जिसकी संपूर्ण राशि संजय सिंह नरुका को देकर शास्त्री नगर से अमरनाथ पहुंचे। हम सभी दर्शन करने चले गये एवं दर्शन करके वापस आए तो आरोपित संजय सिंह नरूका से संपर्क किया तो उसका फोन बंद आया । जिसे हमने काफी तलाश किया परन्तु नहीं मिला । इस धोखाधड़ी का पता चलने पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश