Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सूरजपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। डीएमएफ मद द्वारा सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के संविदा भर्ती हेतु समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों का संवीक्षा उपरांत पात्र अपात्र सूची तैयार कर 23 जुलाई से प्रातः 01:00 बजे से 27 जुलाई सायं 05:00 बजे तक ऑनलाइन जिले की वेबसाइट के माध्यम से दावा आपत्ति आमंत्रित किये गये थे।
आपत्तियों में स्थानीय आवेदकों द्वारा भ्रम वश दस रूपये के गैर न्यायिक स्टाम्प में शपथ पत्र के स्थान पर सामान्य पेपर में स्वप्रमाणित शपथ पत्र प्रस्तुत करने कि आपत्तियां ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदनों के माध्यम से दर्ज कराई गई है।
उक्त संबंध में अवगत हो कि विज्ञापन अंतर्गत भर्ती नियम के कंडिका क्रमांक 4(2) (शपथ पत्र) को शिथिल करते हुए इस कारण अपात्र आवेदकों को पात्र माना जाकर पुनः नवीन संशोधित पात्र अपात्र सूची का जिले की वेबसाइट Surajpur.gov.in में प्रकाशन किया गया है, साथ ही उक्त के अतिरिक्त विज्ञापन की शेष नियम कंडिकाएं यथावत रहेंगे। दिनांक दो अगस्त प्रातः 01:00 बजे से छह अगस्त सायं 05:00 बजे तक ऑनलाइन जिले की वेबसाइट (उक्त निर्धारित समय के पूर्व लिंक वेबसाइट में उपलब्ध कराया जाएगा) के माध्यम से पुनः दावा आपत्ति आमंत्रित किये जा रहे हैं। उक्त दावा आपत्ति केवल ऑनलाईन ही स्वीकार होंगे, ऑफलाईन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। साथ ही उक्त दावा आपत्ति में नवीन दस्तावेज मान्य नहीं होंगे, केवल पूर्व में प्रस्तुत आवेदन अनुसार पात्र अपात्र सूची में भिन्नता पाये जाने की स्थिति में आवेदक दावा आपत्ति उक्त लिंक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय