Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 31 जुलाई (हि.स.)। झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पूूूर्व कांग्रेस विधायक दल की बैठक विधायक दल के नेता प्रदीप यादव की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में गुरुवार को हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी डॉक्टर सीरीबेला प्रसाद उपस्थित थे।
बैठक में प्रदीप यादव ने कहा कि चुनाव आयोग आम लोगों के मतदान के अधिकार को छिनने की कोशिश के तहत कराये जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध कांग्रेस झारखंड में भी करेगी। उन्होंने कहा की हमारी पूरी कोशिश होगी कि महागठबंधन की ओर से विधानसभा में एसआईआर के विरोध में प्रस्ताव पास कराया जाए और झारखंड में इसका पुरजोर विरोध हो। ताकि पूरे देश में संदेश जाए कि एसआईआर आम लोगों के अधिकारों के खिलाफ है। यह आम जनता के अधिकारों को कुचलने की कवायद है।
उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान इसपर विपक्ष की क्या भूमिका होगी यह देखा जाएगा। सत्र में अनुपूरक बजट भी आने वाला है उसकी तैयारी पर भी चर्चा की गई। विपक्ष ने सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
बैठक में कांग्रेस विधायक दल उप नेता राजेश कच्छप, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, शिल्पी नेहा तिर्की, डॉ रामेश्वर उरांव, अनूप सिंह, रामचंद्र सिंह, ममता देवी, सोनाराम सिंकू, नमन विक्सल कौनगाड़ी, भूषण बारा, श्वेता सिंह, निशत आलम सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak