चंद्रनाथ सिन्हा नहीं पहुंचे ईडी दफ्तर, स्कूल भर्ती घोटाले में दूसरी बार भेजा गया समन
तृणमूल नेता मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा


कोलकाता, 31 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं वस्त्र मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा को गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होना था, लेकिन वह तय समय पर नहीं पहुंचे। ईडी ने उन्हें स्कूल भर्ती घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया था।

जानकारी के मुताबिक, उन्हें सुबह 11 बजे कोलकाता के साल्ट लेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पेश होना था। इसके लिए उन्हें बैंक खाते और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज लेकर आने को कहा गया था। लेकिन गुरुवार को वह अपने घर बोलपुर में ही नजर आए।

यह दूसरी बार है जब उन्हें इस मामले में समन भेजा गया है। इससे पहले सितंबर 2023 में भी वह ईडी दफ्तर पहुंचे थे और पूछताछ हुई थी। इस बार उन्होंने ईडी से समय मांगा है और बताया है कि वह जरूरी दस्तावेज तैयार कर रहे हैं, जल्द ही पेश होंगे।

सूत्रों के मुताबिक, चंद्रनाथ सिन्हा का नाम पहले से गिरफ्तार तृणमूल नेता कुंतल घोष की डायरी से मिला था, जिसे इस घोटाले में बिचौलिया बताया गया है। मार्च 2023 में ईडी ने मंत्री के बोलपुर स्थित आवास पर छापेमारी कर 41 लाख नकद और एक मोबाइल फोन जब्त किया था।

सिन्हा तृणमूल के प्रभावशाली नेता और बीरभूम ज़िले के पूर्व पार्टी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के करीबी माने जाते हैं।

गौरतलब है कि उन्हें मार्च 2023 में ही करोड़ों रुपये के मवेशी तस्करी मामले में भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर