Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 01 अगस्त (हि.स.)।
उत्तर बंगालवासियों के लिए दुर्गापूजा से पहले एक बड़ी सौगात सामने आई है। दक्षिण दिनाजपुर जिले के अलुआबाड़ी रोड स्टेशन से न्यू जलपाईगुड़ी तक तीसरी और चौथी रेलवे लाइन बिछाने की परियोजना को मंजूरी मिल गई है। रेलवे की ओर से शुक्रवार सुबह बताया गया कि इस परियोजना के लागू होने से उत्तर बंगाल, उत्तर–पूर्व भारत और भूटान को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली रेलवे संपर्क व्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधार होने की उम्मीद है।रेल सूत्रों के अनुसार मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं से न केवल रेल सेवाओं की गति और विश्वसनीयता में वृद्धि होगी, बल्कि प्रमुख जंक्शनों पर दबाव भी कम होगा और रेल नेटवर्क अधिक सुचारु और तेज़ हो जाएगा।
उम्मीद है कि इन सभी परियोजनाओं को वर्ष 2028–29 तक पूरा कर लिया जाएगा। उत्तर बंगाल में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में इसे एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर