Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़िया हाई स्कूल के छात्रों के लिए आज गुरूवार काे करियर गाइडेंस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सुमन कार्तिक ने छात्र-छात्राओं को करियर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। ग्राम पंचायत गढ़िया के सरपंच भरत कश्यप के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उनके भविष्य के निर्माण में मार्गदर्शन प्रदान करना था।
इस अवसर पर छात्रों को विभिन्न करियर विकल्पों और उच्च शिक्षा के अवसरों के बारे में बताया गया। सुमन कार्तिक ने छात्रों को अपने कौशल और रुचि के अनुसार करियर चुनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने सवालों के जवाब प्राप्त किए। इस अवसर में गढ़िया ग्राम पंचायत के सरपंच भरत कश्यप ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के लिए बहुत उपयोगी होते हैं और उन्हें अपने भविष्य के निर्माण में मदद मिलती है। उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के आयोजन से गढ़िया ग्राम पंचायत के छात्रों को अपने करियर के बारे में सही दिशा में मार्गदर्शन प्राप्त हुआ और उन्हें अपने भविष्य के निर्माण के लिए प्रेरित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे