मप्र के मुख्यमंत्री ने इटारसी-नागपुर चौथी रेल लाइन परियोजना को मंजूरी देने के लिए माना प्रधानमंत्री का आभार
सीएम मोहन यादव


- महाकालेश्वर-ओंकारेशवर से श्रीशैलम (आंध्रप्रदेश) और रामेश्वर (तमिलनाडु) तक ज्योतिर्लिंग यात्रा होगी सहज

भोपाल, 31 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इटारसी-नागपुर चौथी रेल लाइन को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार माना है। गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में दी गई इस मंजूरी से मध्य प्रदेश को विशेष लाभ होगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि इटारसी-नागपुर चौथी रेल लाइन को मंजूरी मिलने से प्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा सहित नागपुर (महाराष्ट्र) को भी इससे सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इटारसी-नागपुर चौथी रेल लाइन परियोजना को मंजूरी मिलने से प्रदेश के महाकालेश्वर-ओंकारेशवर से श्रीशैलम (आंध्रप्रदेश) और रामेश्वरम (तमिलनाडु) तक ज्योतिर्लिंग यात्रा और सहज एवं आसान होगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि परियोजना के क्रियान्वयन से हर साल 5.3 करोड़ लीटर डीजल की बचत के साथ ही 10 मिलियन टन अतिरिक्त माल ढुलाई क्षमता विकसित होगी। साथ ही एक हजार 206 करोड़ रुपये की लॉजिस्टिक्स लागत में भी बचत संभावित होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर