मंडी के गोहर में निजी बस गिरी, एक की मौत, 8 घायल
घायलों को सड़क तक लाते हुए लोग


मंडी, 31 जुलाई (हि.स.)। मंडी जिले में एक और बस हादसा गुरूवार को पेश आया है जिसमें एक महिला की मौत हाे गई और 8 लोग घायल हो गए। घायलों में छह महिलाएं शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिले के गोहर उपमंडल के तहत आने वाली नाचन विधानसभा क्षेत्र की ज्यूणी घाटी में बाढ़ू से जहल चलने वाली निजी शीतला बस तुन्ना के पास चानणी नाला में सड़क से फिसल कर लगभग 150 फीट नीचे जा गिरी। उस समय बस में 9 लोग सवार बताए जा रहे हैं, जिनमें 3 पुरूष व 6 महिलाएं थी। मरने वाली महिला निर्मला निवासी नौण बताई जा रही है।

सभी घायलों को गोहर के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है। जैसे ही इस हादसे का पता चला तो स्थानीय लोगों ने ढांक से उतर कर घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल के लिए भेजा। स्थानीय प्रशासन, पुलिस व अन्य टीमें भी मौका पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गई। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई गई है।

पुलिस थाना गोहर के प्रभारी देव राज ने बताया कि दुर्घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके दुर्घटना किस कारण से हुई इसकी जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा