Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- मच्छर उत्पत्ति स्थलों का चिन्हीकरण हो - डॉ. जायसवार
भोपाल, 31 जुलाई (हि.स.)। राज्य कार्यक्रम अधिकारी वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम मध्य प्रदेश डॉ. हिमांशु जायसवार ने गुरुवार को वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित एंबेड प्रोजेक्ट की समीक्षा की। इस दौरान क्षेत्रीय समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया डॉ. संतोष भार्गव, कार्यक्रम समन्वयक रत्नेश सिंह, फैसिलिटेटर कृष्णा पटेल सहित स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान डॉ. जायसवार ने निर्देश दिया कि डेंगू नियंत्रण के लिए भोपाल सहित सभी जिलों में विशेष अभियान चलाया जाए। जिन घरों में या अन्य स्थानों पर लार्वा प्राप्त हो रहा है, उनका विशेष चिन्हीकरण करके ब्रीडिंग सोर्सेज को खत्म करना आवश्यक है।
डॉ. जायसवार ने कहा कि प्रदेश में डेंगू नियंत्रण हेतु आवश्यक गतिविधियां आयोजित की जाएं, विशेषकर वॉलंटियर मॉडल को प्रभावित समस्त जिलों में लागू करने की योजना बनाई जाए। संक्रमण काल में जागरूकता गतिविधियां बहुत आवश्यक हैं। राज्य कार्यक्रम अधिकारी ने परियोजना द्वारा संचालित गतिविधियों की समीक्षा की और आगामी माह के लिए रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने परियोजना की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। एंबेड प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान राज्य कार्यक्रम अधिकारी ने डेंगू नियंत्रण के लिए आवश्यक गतिविधियों को आयोजित करने और वॉलंटियर मॉडल को लागू करने पर जोर दिया। इससे प्रदेश में डेंगू के मामलों को कम करने में मदद मिलेगी और लोगों को जागरूक किया जा सकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर