सोनीपत: भाजपा की प्राथमिकता जनहित में विकास करवाना: विधायक निखिल मदान
सोनीपत: विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन का स्वागत करते हुए ग्रामीण


सोनीपत, 31 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत में क्षेत्रीय विकास को गति देने के उद्देश्य से विधायक

निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने वार्ड नंबर 7 में महत्वपूर्ण रेवेन्यू रास्ते को पक्का

करने के कार्य का गुरुवार काे शुभारंभ किया। यह कार्य 62 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स

के माध्यम से किया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।

सोनीपत के वार्ड नंबर 7 में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 से शामाबाद

गांव की ओर जाने वाले रेवेन्यू रास्ते को अब इंटरलॉकिंग टाइल्स से पक्का किया जाएगा।

लगभग 62 लाख रुपये की लागत से होने वाले इस विकास कार्य का शुभारंभ गुरुवार को विधायक

निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने नारियल तोड़कर किया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने

फूल-मालाओं से दोनों जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया और आभार प्रकट किया।

विधायक निखिल मदान ने कहा कि भाजपा की प्राथमिकता जनहित में

विकास करवाना है। यह कार्य

100 मिलीमीटर मोटाई की इंटरलॉकिंग टाइल्स से किया जाएगा, जिससे इस मार्ग की मजबूती

और टिकाऊपन सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि सोनीपत के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार

प्रयास किए जा रहे हैं। अगले माह से जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए बरसाती पानी

की निकासी के कार्य शुरू होंगे और कई प्रमुख सड़कों का निर्माण भी कराया जाएगा।

मेयर राजीव जैन ने कहा कि इस रास्ते को पक्का करने की मांग

ग्रामवासियों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। अब इस कार्य की शुरुआत से लोगों को

बड़ी राहत मिलेगी और आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण कुछ

सड़कों के निर्माण में देरी हुई है, लेकिन अगले माह नगर निगम क्षेत्र की सभी प्रमुख

सड़कों का निर्माण और मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इस अवसर पर निगम पार्षद मुनिराम ठौलेदार, महावीर खत्री, अंकुश

शर्मा, प्रिंस छाबड़ा, हैप्पी रोहिल्ला, दीपक चावला, त्रिलोक कौशिक और कुलदीप वत्स

सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना