Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 31 जुलाई (हि.स.)। जम्मू ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक एवं वरिष्ठ नेता युधवीर सेठी ने वीरवार को पं. प्रेमनाथ डोगरा भवन, कच्ची छावनी में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया। इस दौरान शहर के विभिन्न इलाकों से आए लोगों ने आवश्यक सेवाओं और विकास कार्यों से जुड़ी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं। शिविर में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। राशन कार्ड गड़बड़ियों, पेंशन में देरी, शिक्षा सुविधाओं की कमी, पेयजल संकट, बेतरतीब बिजली कटौती, सड़कों की मरम्मत, पीएचई और पीडीडी से जुड़े मुद्दों के अलावा राजस्व मामलों सहित कई नागरिक समस्याएं सामने आईं। कई नागरिकों ने व्यक्तिगत समस्याएं भी साझा कीं।
युधवीर सेठी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही फोन कर कई समस्याओं का समाधान करवाया और शेष मामलों को समयबद्ध ढंग से हल करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा अम्फल्ला मंडल अध्यक्ष स्वाति शर्मा, भाजपा बजालता मंडल अध्यक्ष शिव शर्मा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे और कार्यक्रम के सफल संचालन में सहयोग किया। सेठी ने कहा, जन समस्याओं का निवारण भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे शिविर जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधा संवाद स्थापित करते हैं, जिससे समस्याओं का शीघ्र समाधान संभव होता है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा