Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलौदाबाजार, 31 जुलाई (हि.स.)। पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण हेतु अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना संचालित हैं। योजना के तहत बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में संचालित निजी आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु पांच अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
श्रम पदाधिकारी सूरज कुमार ने बताया कि, योजनांतर्गत अनुबंधित निजी आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में कक्षा 6 वीं में प्रवेश दिलाया जाकर कक्षा 12 वीं तक निःशुल्क अध्ययन का अवसर प्रदान किया जायेगा। चयन प्रक्रिया कक्षा पांचवी में मेरिट के आधार पर किया जाएगा। चयनित छात्र-छात्राओं को राज्य के निजी आवासीय विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। समस्त शैक्षणिक, आवासीय शुल्क मंडल द्वारा वहन किया जाएगा। इसके लिए न्युनतम अर्हता एक वर्ष पुराना श्रमिक पंजीयन तथा आयु न्यूनतम 10 वर्ष से एवं अधिकतम 12 वर्ष या 01 अप्रैल 2012 के बीच होनी चाहिए। इस योजना से प्रथम दो संतान ही पात्र होंगे। अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना हेतु स्कूल द्वारा जारी अध्ययनरत प्रमाण पत्र, श्रमिक पंजीयन कार्ड (एक वर्ष पुराना), श्रमिक के पुत्र-पुत्री का आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज अनिवार्य है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर