Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को संसद को अमेरिका के भारतीय आयात पर लगाए गए टैरिफ विषय में सरकार की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार अपने राष्ट्रीय हितों को सुरक्षित रखने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सभी कदम उठाएगी। फिलहाल सरकार टैरिफ के प्रभावों का आकलन कर रही है।
लोकसभा में दो बार के स्थगन के बाद शाम चार बजे कार्यवाही शुरु होने पर केन्द्रीय मंत्री ने पहले लोकसभा में वक्तव्य दिया। इसके बाद उन्होंने राज्यसभा को स्थिति से अवगत कराया। अपने वक्तव्य में मंत्री ने कहा कि 1 अगस्त से लागू होने वाले टैरिफ के विषय में भारत सरकार निर्यात और उद्योग जगत से जुड़े हितधारकों से संवाद कर रही है। हम इसके प्रभावों का आकलन कर रहे हैं।
गोयल ने कहा, “भारत सरकार के लिए किसानों, श्रमिकों, उद्योगों, निर्यातकों, सूक्ष्म एवं मझौले उद्योगों और उद्योग जगत से जुड़े सभी हितधारकों के कल्याण की रक्षा और संवर्धन को सर्वोच्च महत्व देती है। भारत सरकार अपने राष्ट्रीय हितों को सुरक्षित रखने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सभी कदम उठाएगी।”
पीयूष गोयल ने अपने वक्तव्य में अमेरिका के साथ जारी व्यापार समझौता वार्ता से जुड़े घटनाक्रम से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ पहले ही 5 अप्रैल से लगाया जा चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कल 26 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की है।
गोयल ने बताया कि इस साल मार्च से ही सरकार न्यायपूर्ण, संतुलित और परस्पर लाभकारी व्यापार समझौते (बीटीए) पर अमेरिका के साथ वार्ता कर रही है। इसका लक्ष्य अक्टूबर-नवंबर 2025 तक समझौते के पहले चरण को पूरा करना था।
पीयूष गोयल ने इस दौरान भारत की वैश्विक स्थिति को रेखांकित किया और कहा कि इस समय भारत वैश्विक विकास में 16 प्रतिशत का योगदान दे रहा है। पिछले 11 सालों में भारत का निर्यात बढ़ा है। हमने यूएई, यूके और ऑस्ट्रेलिया के साथ व्यापार समझौते किए हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में दुनिया में आर्थिक दृष्टि से संरक्षणवादी नीतियां जारी हैं। ऐसे में हम आत्मनिर्भरता के लिए आत्मविश्वास से बढ़ रहे हैं। भारत सरकार कृषि कल्याण, खाद्य सुरक्षा और उद्योग जगत की व्यापक समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है। हम विकसित भारत के लिए समावेशी और सतत विकास यात्रा जारी रखेंगे।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा