Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहरसा, 31 जुलाई (हि.स.)। एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी के लिए पोस्ट आफिस के सभी प्रकार के लेन-देन जमा निकासी कार्य अवरुद्ध रहेगा।डाक अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि आम उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए पूर्व सूचना जारी की गई है।
उन्होंनें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह सूचित किया जाता है कि चार अगस्त को सहरसा प्रमंडल के सभी डाकघरों में IT 2.0 प्रणाली के तहत एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी का रोलआउट किया जाना है, जिसकी पूर्व तैयारी हेतु 02 अगस्त को समस्त डाक सेवाएँ अस्थाई रूप से प्रभांवित रहेगी इसलिए इस दिन को नो ट्रांजेक्शन डे घोषित किया गया है।
उन्होंनें कहा कि यह रोलआउट हमारे सिस्टम में नई और उन्नत तकनीक को लागू करने के लिए किया जा रहा है, जिससे कार्यप्रणाली अधिक प्रभावी, तेज़ और पारदर्शी हो सके।इस दिन किसी भी प्रकार का कोई लेन-देन या कार्य डाकघर में नहीं किया जाएगा । हमारे सम्मानीय ग्राहकों से निवेदन है कि कृपया अपना डाकघर से सम्बंधित आवश्यक कार्य पहले ही पूर्ण कर सहयोग प्रदान करें।साथ ही किसी प्रकार की असुविधा हेतु खेद व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार