Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजभवन कार्मिकों ने विद्यालय की छात्राओं का किया मार्गदर्शन
लखनऊ, 31 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से राजभवन से 30 जुलाई काे प्रारंभ हाेकर बाराबंकी जनपद गई ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ साइकिल रैली दो दिनों में लगभग 110 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर गुरूवार को वापस राजभवन में आकर समाप्त हुई। अधिकारियों व कर्मचारीगणों की यह साइकिल रैली बुधवार 30 जुलाई को राजभवन लखनऊ से बाराबंकी के देवा व बंकी होते हुए आज दूसरे दिन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, हरख पहुंची। विद्यालय की प्रभारी साधना सिंह के साथ शिक्षा विभाग और प्रशासन के अधिकारी एवं विद्यालय के विद्यार्थियों ने रैली दल का पारंपरिक स्वागत किया तथा पौधरोपण, स्वच्छता एवं संवाद सत्र में भाग लिया।
इस दौरान तीन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कुल 600 पौधों का सामूहिक वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, छात्राओं से संवाद और हस्ताक्षर जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। विद्यालय परिसरों में नीम, जामुन, मौलश्री, सहजन, छितवन, बॉटल ब्रश, अमरूद आदि प्रकार के पौधे लगाए गए। राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विद्यालय की छात्राओं से उनके कक्षाओं में जाकर संवाद किया।
छात्राओं के अनुशासन, शिक्षामें रुचि और आत्मविश्वास की सराहना की गई। अधिकारियों ने बालिकाओं को जीवन में आगे बढ़ने, पर्यावरण संरक्षण करने तथा स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। छात्राओं ने इन संवादों को अनमोल अनुभव बताते हुए खुले दिल से सराहा। विद्यालयों में पर्यावरण, स्वच्छता और शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें छात्राओं, शिक्षकों एवं अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
साइकिल रैली कार्यक्रम के सहभागी परिसहाय राज्यपाल, पुनीत द्विवेदी, चिकित्साधिकारी राजभवन, डॉ. नरेंद्र देव, राजपरिवार नियंता राजभवन, अनुराग यादव, फिजिशियन, डॉ. रईस अहमद व रैली के नोडल अधिकारी मनोज सिंह और विमल सिंह सहित राजभवन से आये सभी प्रतिभागी अधिकारियों और कर्मचारियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय व जिला स्काउड मास्टर राजेन्द्र त्रिपाठी आदि द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।----------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन