जोधपुर में बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय में 400 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन
Photo


Photo


Photo


हरित ऊर्जा की दिशा में बड़ा कदम

जैसलमेर, 31 जुलाई (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के फ्रंटियर मुख्यालय, जोधपुर में गुरुवार को 400 किलोवाट क्षमता वाले ग्रिड-संलग्न सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन एक गरिमामय समारोह में किया गया। इस संयंत्र का उद्घाटन फ्रंटियर मुख्यालय के महानिरीक्षक एम. एल. गर्ग ने किया। समारोह में बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी, अभियंता दल के सदस्य और सोलर पावर प्लांट से जुड़ी कंपनी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

जन संपर्क अधिकारी, फ्रंटियर मुख्यालय, जोधपुर के अनुसार यह परियोजना बीएसएफ की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा, बल्कि बीएसएफ परिसर की विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ विद्युत खर्च में भी उल्लेखनीय कमी आएगी। संयंत्र से उत्पन्न हरित ऊर्जा से मुख्यालय की विद्युत निर्भरता पारंपरिक स्रोतों पर कम होगी।

इस अवसर पर महानिरीक्षक एम. एल. गर्ग ने कहा कि यह सौर ऊर्जा संयंत्र बीएसएफ की दूरदर्शी सोच और नवाचार को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा के इस प्रभावशाली उपयोग से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यह बीएसएफ की दीर्घकालिक ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति में भी सहायक सिद्ध होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर