Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा, 31 जुलाई (हि.स.)।बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत अब हर महीने 125 यूनिट तक की बिजली बिल्कुल मुफ्त मिलेगी। इस घोषणा का सीधा लाभ ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को अगस्त महीने से मिलना शुरू हो जाएगा।इस योजना के प्रचार-प्रसार और उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए गुरुवार को रजौली पावर सबडिवीजन में बैठक आयोजित किया गया।
इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता राहुल कुमार ने बताया कि घरेलू और शहरी उपभोक्ताओं को अब 125 यूनिट बिजली पूर्णरूपेण मुफ्त दिया जायेगा।अगर किसी उपभोक्ता को एक महीने में 126 यूनिट बिजली की खपत हुई तो 125 यूनिट बिजली को माफ कर सिर्फ और सिर्फ 1 यूनिट बिजली का पैसा भुगतान करना होगा।उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए 1 अगस्त से पर्यवेक्षक सभी उपभोक्ताओं के घर घर जाकर मुफ्त बिजली के बारे में बतायेंगे और जागरूक करेंगे।साथ ही उन्हें इससे संबंधित एक पम्पलेट भी दिया जायेगा।मौके पर सहायक विद्युत अभियंता राजस्व सनातन कुमार,पर्यवेक्षक इरफान आलम,शशिकांत कुमार,चंदन कुमार,कौशल कुमार,सुजीत कुमार,बिनोद कुमार उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन