Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 31 जुलाई (हि.स.)। जिले में 21 परीक्षा केंद्रों पर गुरूवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की ओर से हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की लेवल-2 व लेवल-1 की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। जिले में तीन शिफ्टों में हुई इस परीक्षा में कुल 15213 में से 11154 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी जबकि 1359 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। गुरुवार को कुल 8735 परीक्षार्थियों में से 7769 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 966 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एचटेट की सुबहकालीन सत्र में लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में 6408 परीक्षार्थियों में से 5755 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 653 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार से सायंकालीन सत्र में लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में 2327 परीक्षार्थियों में से 2014 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 313 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बता दें कि बुधवार को सायंकालीन सत्र में एचटेट परीक्षा हुई है। लेवल-3 पीजीटी परीक्षा में कुल 3778 अभ्यर्थियों में से 3385 उपस्थित रहे, जबकि 393 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए थे। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए थे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के बाहर पुलिस कर्मचारियों की टीम तैनात रही। हालांकि गुरुवार को दूसरे दिन भी अलसुबह शुरू हुई बरसात के कारण परीक्षार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन बारिश में भी पुलिस कर्मचारी परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाते नजर आए।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा