Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 30 जुलाई (हि.स.)। सिरमौर जिले के पारंपरिक एवं प्रसिद्ध राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले के आयोजन को लेकर आज उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में उपायुक्त सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक पच्छाद रीना कश्यप, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला आगामी 4 से 6 सितंबर 2025 तक सराहां में बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। मेले का शुभारंभ 4 सितंबर को वामन भगवान की पारंपरिक पूजा-अर्चना और शोभायात्रा से होगा।
बैठक में मेले के सफल आयोजन के लिए कानून व्यवस्था, विद्युत, जलापूर्ति, यातायात, सफाई, अग्निशमन, चिकित्सा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएं, दंगल और विभागीय प्रदर्शनी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न उप-समितियों के गठन के निर्देश दिए।
उपमंडलाधिकारी पच्छाद डॉ. प्रियंका चंद्रा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन करते हुए बताया कि मेले के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताएं और विभागीय प्रदर्शनियां भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने सभी अधिकारियों, सदस्यों और स्थानीय लोगों से मेले को सफल बनाने के लिए रचनात्मक सहयोग की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर