Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 31 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि योजना के अन्तर्गत देश में वर्ष 2023-24 और 2024-25 के दौरान क्रमश 1,470 करोड़ रूपये और 2,022.47 करोड़ रूपये की दवाइयां जन औषधि केन्द्रों के माध्यम से बेचीं गई। राज्य सभा सांसद इंदु बाला गोस्वामी द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय राज्य मंत्री ने सदन में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 30 जून 2025 तक देश भर में कुल 16,912 जन औषधि केन्द्र खोले गए हैं।
उन्होंने बताया कि जन औषधि केंद्रों के माध्यम से दवाइयां और उपकरण मार्किट रेट से 50 प्रतिशत से 80 प्रतिशत सस्ती दरों पर बेचीं जा रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि योजना के अन्तर्गत देश में 61 सर्जिकल उपकरण जन औषधि केन्द्रों के माध्यम से सस्ते दरों पर बेचे जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया