नाहन में चिट्टा तस्करी का भंडाफोड़, शिमला के तीन युवक गिरफ्तार
नाहन. सैन की सैर में 3.34 ग्राम चिट्टे के साथ तीन युवक गिरफ्तार


नाहन, 30 जुलाई (हि.स.)। जिला सिरमौर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नाहन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शिमला निवासी तीन युवकों को 3.34 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। मामला थाना सदर नाहन में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक सिरमौर के निर्देशानुसार सक्रिय पुलिस टीमों ने सैन की सैर के पास नाका लगाया, जहां एक संदिग्ध कार को रोका गया। कार में सवार युवकों की पहचान सन्नी ठाकुर, साहिल गुप्ता, और आर्यन मेहता (सभी निवासी शिमला) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान कार के डैशबोर्ड से एक सफेद प्लास्टिक पैकेट बरामद हुआ, जिसमें 3.34 ग्राम चिट्टा पाया गया।

तीनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर थाना लाया गया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि यह नशा कहां से लाया गया था और किन लोगों को सप्लाई किया जाना था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर