बरेली : लूट का विराेध करने पर महिला की हत्या, पति गंभीर
मृतका अमरवती का फाइल फोटो


घटनास्थल पर मौजूद एसएसपी अनुराग आर्य, निरीक्षण करते अधिकारी।


घटनास्थल पर मौजूद एसएसपी अनुराग आर्य, निरीक्षण करते अधिकारी।


मौके पर जांच करती फोरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारी।


बरेली, 31 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में आंवला थाना क्षेत्र में बुधवार की रात पूर्णागिरि दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार दंपति काेबदमाशों ने राेक कर लूटपाट की। जेवर और नकदी लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशाें ने महिला की धारदार हथियार से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई, जबकि पति गंभीर रुप से घायल हाे गया। घायल पति ने पुलिस और रिश्देदाराें काे घटना की जानकारी दी। माैके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच करते हुए बदमाशाें की तलाश में जुट गई है।

बदायूं जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव व्यूली निवासी ओम शरण टेंट हाउस का कारोबार करते है। वह अपनी पत्नी अमरवती (35) के साथ पूर्णागिरि दर्शन करने गए थे। बुधवार काे वापस लौटते समय वह आंवला के मोतीपुरा गांव स्थित अपनी ससुराल में कुछ देर रुकने के बाद देर रात ही रिश्तेदार की बाइक लेकर पत्नी के साथ अपने घर के लिए रवाना हो गए। दंपति जैसे ही रात करीब साढ़े दस बजे आंवला-वजीरगंज मार्ग स्थित कंन्थरी मंदिर के पास पहुंचे, तभी छह से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली। बदमाशों ने धमकाते हुए दंपति से जेवर और नकदी छीनना शुरू कर दिया। विरोध करने पर बदमाशाें ने मारपीट करते हुए धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में दंपति लहूलुहान होकर गिर पड़े और बदमाश लूटपाट कर भाग निकले। गंभीर रूप से घायल पति ओम शरण ने रिश्तेदाराें काे घटना की जानकारी देते हुए डायल 112 पर पुलिस काे सूचना दी।दपंति से लूट की माैके पर पहुंची पुलिस ने रक्तरंजित दंपति काे अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टराें ने महिला अमरवती काे मृत घाेषित कर दिया।

दंपति से लूटपाट और महिला की माैत की जानकारी मिलते ही एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी क्राइम, एसओजी, सर्विलांस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती घायल पति से बदमाशाें की जानकारी लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने महिला के शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम भेज दिया।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बताया कि लूटपाट की वारदात में एक महिला की बदमाशाें ने हत्या कर दी है। वहीं पति का इलाज जारी है। बदमाशाें की संख्या छह के करीब बताई जा रही है और उनकी पहचान के लिए सर्विलांस टीम को लगाया गया है। हमलावरों की तलाश में कई टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही आरोपिताें को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार