काला अंब मंदिर चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद
काला अम्ब मंदिर में हुई चोरी के आरोपी गिरफ्तार


नाहन, 30 जुलाई (हि.स.)। सिरमौर जिला के काला अंब क्षेत्र में 28 जुलाई को एक मंदिर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी किया गया सामान, चांदी की वस्तुएं, छतर और नकदी राशि भी बरामद कर ली गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 जुलाई को काला अंब क्षेत्र स्थित एक मंदिर में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मंदिर परिसर में तोड़फोड़ कर चांदी की सामग्री, छतर और नकदी राशि चुरा ली थी। इसके अतिरिक्त स्टोर रूम के ताले तोड़कर वहां से भी सामान चोरी किया गया। इस संबंध में एक स्थानीय निवासी ने काला अंब थाने में मामला दर्ज करवाया था।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की। साइबर सेल और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान समीर अली, पुत्र इस्तकार अली, निवासी गांव व डाकखाना बापा, तहसील रादौर, जिला यमुनानगर, हरियाणा, उम्र 25 वर्ष और तालीम उर्फ गोलू, निवासी गांव मोगी नंद, जिला सिरमौर, उम्र 27 वर्ष के ताैर पर हुई है।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों से चोरी किया गया अधिकांश सामान बरामद कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर