जयपुर सहित 15 शहरों में बारिश, जयपुर के शाहपुरा में 6 इंच बारिश
बीसलपुर


जयपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में नए परिसंचरण तंत्र बनने से एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। बुधवार को जयपुर सहित प्रदेश के 15 शहरों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश जयपुर के शाहपुरा में 155 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा टोंक के पीपलू, सीकर और कोटपुतली में 4 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। वहीं जमवारामगढ़ में तीन इंच बारिश हुई। तेज बारिश के बाद कोटा, टोंक और सवाईमाधोपुर में कुछ स्थानों पर बाढ़ के हालात बन गए है।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अजमेर, भीलवाड़ा, वनस्थली, अलवर, जयपुर, पिलानी, सीकर, कोटा, फतेहपुर, करौली, दौसा, झुंझुनूं सहित अन्य स्थानों पर बारिश हुई। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर बोदल में स्थित औगाड़ पुलिया तेज बारिश के चलते बह गई है। इससे सवाई माधोपुर-श्योपुर मार्ग बंद हो गया है। मंगलवार देर रात से हो रही बरसात से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। घरों में 5 फीट तक पानी भर गया है। सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर पटरियां डूब गई हैं। कोटा के इटावा में पार्वती नदी में तेज उफान के चलते राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच संपर्क पूरी तरह कट गया है। इटावा-खातोली मार्ग पर स्थित नवनिर्मित पुल के ऊपर एक फीट तक पानी बह रहा है। इससे स्टेट हाईवे-70 (कोटा-ग्वालियर-श्योपुर मार्ग) पर आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया है। दौसा के लालसोट में बना एशिया के सबसे बड़ा कच्चा मोरेल बांध ओवरफ्लो हो गया है। लगातार दूसरे साल बांध ओवरफ्लो हुआ है।

मौसम मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मंगलवार को पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा,कहीं कहीं पर भारी से अत्यंत भारी वर्षा दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक वर्षा खंडार(सवाईमाधोपुर) में 230 मिलीमीटर दर्ज की गई। उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश व उसके आसपास के पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। 31 जुलाई को भी अजमेर, जयपुर, बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने व कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों में 1 अगस्त से भारी बारिश से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। हालांकि शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 1 अगस्त को भी कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है। 2 अगस्त से अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत मिलने व कुछ भागों में केवल हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।

जयपुर में दो इंच से ज्यादा बरसात, सीएस व डीजीपी के आवास के बाहर भरा पानी

जयपुर में मंगलवार देर रात बारिश का दौर शुरू हुआ था जो कि बुधवार को दिनभर रुक-रुक कर चलता रहा। बुधवार शाम तक जयपुर में करीब 70 मिमी बारिश दर्ज की गई। सुबह आई तेज बारिश के बाद मुख्य सचिव सुधांश पंत, डीजीपी राजीव शर्मा सहित कई अधिकारियों के सरकारी आवास के सामने भी पानी भर गया। शहर की सड़के पानी से लबालब नजर आई। इससे वाहन चालक परेशान होते रहे। निगम और जेडीए प्रशासन लगातार पानी को निकालने का प्रयास करते रहे। सड़कों पर भरे पानी में वाहन बंद पड़ गए। कॉलोनियों में पानी भर गया। वहीं सचिवालय का छज्जा गिर गया। जयपुर जिले में किशनगढ़ रेनवाल 8 ,सांभर 2, फुलेरा 5, नरेना 6, मोजमाबाद 15,बस्सी 34, तुंगा 15, शाहपुरा 155, माधोराजपुरा 63,रामपुरा डाबड़ी 46,फागी 46, आमेर 31,सांगानेर 48,चाकसू 14, दूदू 3, चौमू 49, जालसू 48,जयपुर 59, आंधी 20, जोबनेर 5, जमवारामगढ़ 73, कालवाड़ 26 और कोटखावदा 6 मिमी बारिश दर्ज की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश