Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पंचकूला, 30 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन से लापता हुए दो 12 वर्षीय बच्चों को पंचकूला पुलिस ने पूरी रात कड़ी मशक्कत करने के बाद सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंपा है। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार देर रात करीब दो बजे चंडीमंदिर क्षेत्र में तैनात ईआरवी को सूचना मिली कि दो नाबालिग बच्चे चंडीमंदिर टोल प्लाजा के पास लावारिस हालत में घूम रहे हैं।
पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों बच्चे आपस में दोस्त हैं और हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। वह बिना किसी विशेष कारण के दो दिन पहले अपने घर से घूमने के इरादे से निकल पड़े थे और इस दौरान अपने परिजनों को इसकी सूचना नहीं दी।
बच्चों के घर न लौटने पर उनके परिजनों ने आसपास तलाश की और नजदीकी पुलिस थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इन बच्चों को 30 जुलाई की सुबह करीब साढ़े तीन बजे उनके परिजनों को सकुशल सौंप दिया।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा