पानीपत के सुताना गांव में जमीनी विवाद में सरपंच के देवर पर गोलीबारी, हालत गंभीर
घायल सोनू का फाइल फोटो


पानीपत, 31 जुलाई (हि.स.)। पानीपत के गांव सुताना में जमीनी विवाद के चलते गुरुवार काे सरपंच के देवर पर गोलियां चलाई गईं। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। जिसकी सूचना तुंरत परिजनों को दी गई। परिजन आनन-फानन में घायल को लेकर अस्पताल गए। जहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस सूत्राें के अनुसार, गांव की सरपंच के देवर सोनू आज सुबह अपने खेत में पानी देखने गया था। वापस लौटते समय गांव के ही युवक अश्विनी उर्फ कल्लू ने अपनी गाड़ी से टक्कर मारकर उसे गिरा दिया। इसके बाद अश्विनी गाड़ी से बाहर निकला और सोनू पर गोलियां चला दीं। हमले में सोनू के पेट में दो और पैर में एक गोली लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सोनू को गोली मारकर अश्वनी मौके से फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर पास के खेत में काम कर रहे एक युवक ने घायल सोनू को देखा और घटना की सूचना परिवार दी। परिजनो ने और घायल सोनू को पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सोनू की हालत गंभीर बनी हुई है।

सूचना मिलने पर थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार, दोनों परिवारों के बीच जमीनी विवाद कई सालों से चल रहा था। इस मुद्दे पर कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन मामला सुलझ नहीं पाया था। इसी विवाद के चलते यह हमला किया गया।

थाना प्रभारी पुराना औद्योगिक क्षेत्र ने बताया कि यह मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है। और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित अश्वनी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर, आरोपित को धरपकड़ शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा