Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इटानगर, 30 जुलाई (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केटी परनाइक ने आज दीपक नबाम लिविंग होम, ईटानगर को 10 लाख रुपये और मदर्स होम, लेखी गांव निरजुलि को 5 लाख रुपये का अनुदान सहायता चेक प्रदान किया।
दीपक नबाम लिविंग होम के अध्यक्ष दीपक नबाम और मदर्स होम के सचिव तैलंग पुमिंग और तैलंग लोदोर ने राज्यपाल से चेक ग्रहण किए।
मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों से जूझ रहे व्यक्तियों के कल्याण और सम्मान की निरंतर वकालत करने वाले राज्यपाल ने सभी गैर-सरकारी संगठनों से ऐसे व्यक्तियों के पुनर्वास और समाज में पुनः एकीकरण के लिए अपने प्रयासों को दोगुना करने का आह्वान किया। करुणामय देखभाल और संरचित सहायता प्रणालियों की बढ़ती आवश्यकता को स्वीकार करते हुए, उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि मानसिक स्वास्थ्य अब एक मौन संघर्ष या सामाजिक वर्जना नहीं, बल्कि एक साझा ज़िम्मेदारी होनी चाहिए।
राज्यपाल ने दीपक नबाम और मदर्स होम जैसे संगठनों द्वारा की गई अनुकरणीय सेवा की सराहना की और उन्हें मानवता के लिए ज्वलंत उदाहरण बताया।
राज्यपाल ने कहा कि हमारे समाज के सबसे कमजोर और उपेक्षित सदस्यों, विशेषकर मानसिक बीमारी और परित्याग से जूझ रहे लोगों की सहायता के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता सच्ची समाज सेवा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकारें विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनके इस परोपकारी मिशन को आगे बढ़ाने के लिए सदैव उनके साथ हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी