Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 30 जुलाई (हि.स.)। जिला सिरमौर के चाड़ना क्षेत्र में मंगलवार देर रात लगातार हो रही मूसलधार बारिश के चलते भारी भूस्खलन हुआ जिससे सोलन-मीन्स मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। भारी मात्रा में मलबा पहाड़ियों से गिरकर सड़क पर जमा हो गया जिससे सड़क के दोनों ओर दर्जनों वाहन फंस गए हैं। इन वाहनों में बुज़ुर्ग, महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं, जो घंटों से राहत की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार भूस्खलन के बाद से अब तक कोई भी जेसीबी मशीन या बचाव दल मौके पर नहीं पहुंचा है जिससे यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों और यात्रियों ने प्रशासन से तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने की मांग की है। बताया गया है कि इस स्थिति की जानकारी स्थानीय प्रशासन, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और लोक निर्माण विभाग को दे दी गई है लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
इसके साथ ही क्षेत्रवासियों ने सोलन-मीन्स मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा देने की पुरानी मांग को दोहराया है। लोगों का कहना है कि यदि यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित होता तो आपातकालीन परिस्थितियों में अधिक तेज़ और प्रभावी राहत व्यवस्था संभव होती। दुर्भाग्यवश यह कार्य वर्षों से लंबित पड़ा है और जनता अब भी असुविधा व असुरक्षा के बीच जीवन जीने को मजबूर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर