Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर में हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन में बीएससी की डिग्री और फूड प्रोडक्शन एवं पेटीसरी में डिप्लोमा में प्रवेश के इच्छुक युवाओं के लिए एक और सुनहरा अवसर है। संस्थान में प्रवेश के लिए एनसीएचएम जेईई की परीक्षा न दे सकेे युवाओं को भी अब मौका दिया जा रहा है। बीएससी की डिग्री में प्रवेश के लिए 13 अगस्त को परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा के लिए 11 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है।
आईएचएम के विभागाध्यक्ष पुनीत बंटा ने बताया कि बीएससी हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन में प्रवेश के लिए आवेदक किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं पास होना चाहिए। जबकि, फूड प्रोडक्शन एवं पेटीसरी में डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदक कम से कम दसवीं पास होना चाहिए। दाखिले के संबंध में अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट आईएचएमहमीरपुर.इनihmhamirpur.in या हैल्प डेस्क नंबर 9817493382 और 9418622786 पर संपर्क किया जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा