Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखीमपुर खीरी, 30 जुलाई (हि.स.)। दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल से धरती का फूल खोदकर लाने की सूचना पर पहुंचे रेंजर को ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंचे प्रधान के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग निर्दोष लोगों पर कार्रवाई कर रहा है।
धरती का फूल चोरी छुपे जंगल से खोदने व बेचने के मामले में मुखबिर की सूचना पर दुधवा टाइगर रिजर्व बेलरायां बफरजोन क्षेत्रीय वनाधिकारी भूपेंद्र सिंह वन कर्मियों तथा एसटीपीएफ की संयुक्त टीम के साथ सिंगाही थाना क्षेत्र के पचपेड़ा रिछय्या गए थे। गांव में पहुंचते ही पसियाना पुरवा मोहल्ले के एक घर को चारों तरफ से बुधवार को घेर लिया और घर की जामा तलाशी लेने लगे। इसका घर के लोगों ने विरोध किया तो वन कर्मियों तथा ग्रामीणों के बीच हाथापाई होने लगी। शोर गुल होने पर गांव के अन्य लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों संग अपने व अपनी टीम को घिरा देख रेंजर ने गांव के प्रधान को सूचना दी। इसके बाद प्रधान अहमद नूर मौके पर पहुंचे। उनके काफी समझाने के बाद ग्रामीण शान्त हुए। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की टीम गलत लोगों को पकड़ने के बजाए निर्दोष लोगों को परेशान करती है। मुंह खोलने पर जेल भेजने की धमकी देती है। वहीं रेंजर भूपेंद्र ने बताया कि धरती का फूल बिकने की सूचना पर छापामार कार्यवाही की लेकिन ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इससे आपरेशन फेल हो गया। बाकी हाथापाई जैसी कोई बात नहीं हुई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव