फतेहाबाद: 75 लाख के ऋण घोटाले के दो आरोपी दबोचे
फतेहाबाद: 75 लाख के ऋण घोटाले के दो आरोपी दबोचे


फतेहाबाद, 30 जुलाई (हि.स.)। नियमों को ताक पर रखकर लगभग 75 लाख रुपये के ऋण की धोखाधड़ी करने के चर्चित मामले में स्टेट विजिलेंस की टीम ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करके बुधवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने उन्हें सात अगस्त तक न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेज दिया है।

फतेहाबाद के केंद्रीय सहकारी बैंक में प्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों की मिलीभगत से करीब सात साल पहले उजागर हुए इस घोटाले में 12 आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। मामले में वांछित दो अन्य आरोपी रतिया निवासी गगनदीप ग्रोवर व फतेहाबाद निवासी शेषकर्ण को विजिलेंस ने मंगलवार को गिरफ्तार करके मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मधुर बजाज की अदालत में पेश किया था। गौरतलब है कि 2016 से 2018 की अवधि में हुए इस ऋण घोटाले में 1144 उम्मीदवारों को फर्जी ऋण आवंटित करके लगभग 75 लाख रुपये का घोटाला किया गया था। मामला उजागर होने के बाद फतेहाबाद के थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बाद में यह मामला स्टेट विजिलेंस को सौंप दिया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा