जब्त सरकारी जमीनों को सेबी के फर्जी दस्तावेज से बेचने वाली जालसाज गैंग के दो भूमाफिया गिरफ्तार
भारत सरकार की ओर से जब्त जमीनों को सेबी के फर्जी दस्तावेज से बेचने वाली जालसाज गैंग के दो भूमाफिया गिरफ्तार


जयपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारत सरकार की ओर से जब्त जमीनों को सेबी के फर्जी दस्तावेज से बेचने वाली जालसाज गैंग के दो भू माफियाओं को गिरफ्तार किया है और साथ ही कर फर्जी दस्तावेज व सील मोहरे बरामद की है। इस गिरोह में दिल्ली-हरियाणा के सदस्य भी शामिल हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारत सरकार की ओर से जब्त जमीनों को सेबी के फर्जी दस्तावेज से बेचने वाली जालसाज गैंग के आरोपित प्रमोद कुमार तातेड (49) निवासी बिलाडा जिला जोधपुर और श्रवण रणवा उर्फ सुरेश रणवा (40) निवासी लोसल सीकर को गिरफ्तार किया गया है। पिछले दिनों धोखाधड़ी के दर्ज मामले में आरोपित भूमाफिया प्रमोद कुमार तातेड (जैन) को पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ में उसने सरकारी जमीन को सेबी के फर्जी दस्तावेज से सौदा कर बेचना स्वीकार किया। गिरोह के सदस्य श्रवण उर्फ सुरेश रणवा का नाम सामने आने पर पुलिस टीम ने दबिश देकर उसको भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से सेबी के नाम से बने फर्जी दस्तावेज व सील मोहरें बरामद की है।

सहायक पुलिस आयुक्त, मालवीय नगर आदित्य पूनिया ने बताया कि भारत के विभिन्न राज्यों में पीएसीएल और पीजीएफएल संस्था की जमीनों को सीबीआई व ईडी भारत सरकार की ओर से जब्त की गई। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की ओर से जब्त संपत्ति की नीलामी के जरिए बेचकर निवेशकों को सरकार पेमेंट कर रही है।

भारत सरकार की ओर से उक्त जमीनों को बेचने के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज आर.एम.लोढा की कमेठी गठित कर रखी है। कमेठी की ओर से गाइडलाइन के अनुसार सेबी की वेबसाइट पर भारत के विभिन्न राज्यों में स्थित पीएसीएल और पीजीएफएल संस्था की जब्त संपत्तियों की लिस्ट उपलब्ध है।

पूछताछ में आरोपित प्रमोद कुमार जैन से पूछताछ में सामने आया कि वेबसाइट से कागजों का प्रिंट निकाल कर दिल्ली निवासी अमन से सेबी की फर्जी सील मोहर तैयार करवाई गई। बगरू जमीन के कागज तहसील से निकलवा कर हरियाणा निवासी अमर सिंह से फेक तैयार करवाए गए।

थानाधिकारी पूनम चौधरी ने बताया कि सेबी के फर्जी दस्तावेज से बगरू स्थित जमीन का सौदा अमित कुमार बंसल से 98.47 लाख रुपए में तय किया। सेबी के अकाउंट का 14.77 लाख रुपये का डीडी भी अमित कुमार से ले लिया। सिरसा हरियाणा के दि सिरसा केंद्रीय सहकारी लिमिटेड बैंक कर्मचारियों से मिलीभगत करके डीडी को संदीप नाम के व्यक्ति के बैंक अकाउंट में क्लियर करवा लिया। सेबी के नाम से लिए रुपयों को धोखाधड़ी कर हड़प लिए। धोखाधड़ी में शामिल दिल्ली-हरियाणा के शामिल सदस्य सहित अन्य शातिरों की पुलिस टीम तलाश कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश