Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 30 जुलाई (हि.स.)। उप्र के मीरजापुर जिले के अहरौरा क्षेत्र स्थित रामपुर ढबही गांव में बीती रात सियाराम पाल के घर में चाेरी हाे गयी। रात के अंधेरे में चोर घर के पीछे से घुसे, ताला तोड़ा और करीब 20 हजार रुपये नकद समेत सोने-चांदी के गहने लेकर चंपत हो गए। हैरानी की बात यह रही कि उस वक्त पूरा परिवार घर के अंदर मौजूद था लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी।
पीड़ित सियाराम पाल ने बताया कि बिटिया की शादी के लिए बड़ी मेहनत से एक-एक गहना और रुपये जुटाए थे। सबकुछ संभालकर रखा था। चोर सब कुछ ले उड़े। सुबह जब घर की बहू ने दरवाजा टूटा देखा तो हड़कंप मच गया। अंदर का नजारा देख पूरा परिवार सन्न रह गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा