मीरजापुर : पति ने तवा मारकर पत्नी की कर दी हत्या
घटनास्थल पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक नगर रितेश सिंह व अन्य।


मीरजापुर, 30 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में मीरजापुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में बुधवार को घरेलू विवाद में एक पति ने रोटी सेकने वाले तवे से पत्नी की पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पति काे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रितेश सिंह ने बताया कि खजूरी गांव में रहने वाले रोहित विश्वकर्मा और उसकी पत्नी रूपा से किसी बात को लेकर आपसी मनमुटाव चल रहा था। बुधवार को एक बार फिर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर रोहित ने तवे से रूपा पर प्रहार कर दिया। तवा सीधे रूपा की गर्दन पर लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजकर आरोपित पति को हिरासत में ले लिया है। घटना की जानकारी पर मायके पक्ष के लोग भी आ गए।

एएसपी ने बताया कि घरेलू विवाद में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या की है। महिला के मायके पक्ष की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं आयी है अगर मिलती है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा