Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रुद्रप्रयाग, 30 जुलाई (हि.स.)। श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने शिव-पार्वती की विवाह स्थली त्रियुगीनारायण के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उन्होंन अखंड ज्योति में आहुति भी दी। साथ ही यहां पहुंच रहे श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए उनकी कुशलता की कामना की।
बुधवार को त्रियुगीनारायण पहुंचे बीकेटीसी अध्यक्ष ने त्रियुगीनारायण मंदिर की व्यस्थाओं, कार्यालय, भंडार कक्ष का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्मिकों को व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने तीर्थपुरोहित बहिखाता में अपना नाम दर्ज कराया और यात्रियों और तीर्थपुरोहितों से बातचीत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उम्मीदों के अनुरूप त्रियुगीनारायण को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है।
इस मौके पर उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण, सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी आदि थे। इससे पूर्व बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे का मुनकटिया पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने श्रीमद्भागव पुराण अनुष्ठान में शामिल होने के लिए केदारनाथ पहुंचना था, पर राजमार्ग बाधित हेाने के कारण वह नहीं जा सके। उन्होंने सोनप्रयाग में भी श्रद्धालुओं से बातचीत की।
बीकेटीसी अध्यक्ष ने सभी श्रद्धालुओं ने मौसम और राजमार्ग के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ही आने वाले दिनों में केदारनाथ यात्रा में आने की अपील की है। साथ ही श्रीकेदारनाथ धाम में हो रहे अनुष्ठान के तहत सभी दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना भी की। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन के साथ ही अधीनस्थ मंदिरों को यात्रा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति